बिहार के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी दिल खोलकर की सरकारी प्रयासों की प्रशंसा
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- बिहार जाने के लिए ई मित्र पर ओन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 124 प्रवासी श्रमिकों को शनिवार को हायर सैकण्डरी स्कूल परिसर से रोडवेज बसों के जरिए सवाई माधोपुर के लिए रवाना किया गया। श्रमिकों को सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए स्कूल परिसर के सभागार में जन सहयोग से खाना खिलाया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा की मौजूदगी में चिकित्सकों द्वारा सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई और उन्हें मास्क वितरित किए गए। बिहार के विभिन्न जिलों में अपने घर को लौट रहे श्रमिकों ने बताया कि लाॅक डाउन के चलते लंबे समय से वे यहीं रूके हुए थे। उन्होनंे कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रशासन द्वारा उनके ठहरने व खाने पीने की उचित व्यवस्था की हुई थी। इससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडा। श्रमिकों ने बताया कि राज्य सरकार ने उनके दर्द को समझते हुए उनके घर जाने का प्रबंध किया। इसके लिए वे दिल राज्य सरकार का आभार जताते है। प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान रोडवेज द्वारा श्रमिक स्पेशल बसों के जरिए सवाईमाधोपुर पहुंचाया जाएगा, जहां से टेªन के माध्यम से श्रमिक अपने घरों को लौटेंगे। वाइल्ड फ्रंटियर्स फाउंडेशन सदस्य जयप्रकाश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अरूणेश शर्मा आदि मौजूद रहे।