बाल मेलों से बच्चों में बढता है व्यापारिक ज्ञानःपाराशर
श्योपुर.Desk/@www.rubarunews.com- स्कूलों मे किताबी ज्ञान के साथ व्यापारिक ज्ञान की समझ बढाने के लिए बाल मेलों का आयोजन सराहनीय है, इस तरह के आयोजन छोटे
बच्चों मंे भी मोल भाव की समझ बढाने के साथ ही उनके व्यावहारिकता को भी बढाया जा सकता है। उक्त विचार वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश पाराशर ने
सीवी रमन विद्यालय में आयोजित बाल मेले के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये। मेले के शुभाम्भ से पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप
प्रज्जवलन किया गया। मेले को सम्बोधित करते हुए युवा समाजसेवी आशीष चैहान ने कहा कि विद्यालयों में बाल मेलों का आयोजन निश्चित ही
सराहनीय पहल है जिसमें बच्चों को व्यापारिक ज्ञान की समझ मिलती है, आज इन छोटी दुकानों के बाद आगे जाकर उत्कृष्ट व्यापारी बन सकते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक संजय सक्सेना ने अतिथियों को बाल मेले की सैर कराते हुए विभिन्न स्टाॅलों को संचालित करने वाले बच्चों से
परिचित कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से नरेश गर्ग, गिर्राज किशोर शर्मा, सिरोनी विद्यालय की रश्मि वर्मा समेत बडी संख्या में विद्यालय का स्टाॅफ
एवं स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे।