बाल अधिकार मंच के सदस्यों ने मुक्तिधाम में किया पौधरोपण
पर्यावरण की अनदेखी के दुष्परिणाम हमारे सामने हैं – अरविंद सिंह दाँगी
दतिया @rubarunews.com पर्यावरण संरक्षण हेतु संचालित अभियान के अंतर्गत स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया, प्रस्फुटन समिति सेंमई व जिला बाल अधिकार मंच दतिया के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सेंमई के मुक्तिधाम परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय स्तरीय बालमंच सेंमई के छात्र-छात्राओं द्वारा शीशम, पीपल, बरगद, आम एवं आंवले के पौधे रोपे गए। उक्त बच्चों ने उक्त पौधों की संरक्षण के लिए जिम्मेदारी भी ली।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच अरविंद सिंह दांगी, रमन शिक्षा प्रसार समिति के संचालक रामबाबू चौरसिया, पुनीत गुप्ता ईसीसी मध्यरेल झाँसी, बाल अधिकार मंच के बलवीर पांचाल पीएलव्ही, स्वच्छताग्राही व सदस्य डीसीआरएफ़, चेतन दाँगी ग्राम रोजगार सहायक, लवकुश शर्मा बैंकमित्र पीएनबी धीरपुरा एवं रामजीशरण राय पीएलव्ही, बालमित्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त पौधरोपण कार्यक्रम में बाल मंच के सदस्यों के साथ ही गांव की वरिष्ठ महिला समाजसेवी श्रीमती मुट्टो रजक इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
पौधरोपण कार्यक्रम में श्रीमती मुट्टोदेवी रजक ने सामुदाय से अधिक से अधिक पौधरोपण करने व रोपित पौधों कोई संरक्षण की बात कही। पूर्व सरपंच व समाजसेवी अरविंद सिंह दांगी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की महती आवश्यकता है क्योंकि पर्यावरण संरक्षण के अनदेखी के परिणाम हम सबके सामने है। शिक्षाविद और रमन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक रामबाबू चौरसिया ने अपने विचारों में कहा कि हमें अपने जीवन को संरक्षित करने के लिए प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा रोपने की जरूरत है।
कार्यक्रम में रामजीशरण राय द्वारा ग्रामीणों से आव्हान किया गया कि हमें अपना जीवन सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण को संरक्षित करना ही पड़ेगा अन्यथा हमारा जीवन शनैः शनैः समाप्त होने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम के सह संयोजक बलवीर पाँचाल ने अपने आसपास के पर्यावरण को संरक्षित करने और संवर्धित करने के लिए प्रयास करने की बात कही ताकि हम स्वयं और हमारे आसपास रहने वाले लोग सुरक्षित रह सकें।
इस अवसर पर बाल मंच के सदस्यों द्वारा प्रेरक पर्यावरण संरक्षण हेतु गीत “पौधे लगाना, उन्हें बचाना, हम सबका हो उद्देश्य। होगा खुशहाल गांव प्रदेश।” प्रस्तुत किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण संदेश दिया गया। मुक्तिधाम परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें निम्न सदस्य उपस्थित रहे भरत नामदेव, रोहित मांझी, शनि वाल्मीकि, अभिषेक पाँचाल, विकास अहिरवार, अतुल अहिरवार, सरल तलरेजा, आयुष राय, सूरज कुशवाहा, निदेश झा, सुनील रजक उदय दाँगी, शिवम बघेल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पीयूष राय अभय दांगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मौकम सिंह गुर्जर, अशोककुमार शाक्य, पीएलव्ही सरदारसिंह गुर्जर, पत्रकार सुबोध शर्मा, आयुष राय, पीएलव्ही शैलेन्द्र सविता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामदेवी श्रीवास्तव के साथ ही अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे उक्त जानकारी जानकारी कु. बृजकुंवर पाँचाल सदस्य विद्यालय स्तरीय बाल मंच सेंमई ने दी