क्राइममध्य प्रदेश

बाइक से जा रहे भाई-बहिन को ट्रॉला ने मारी टक्कर एक की मौत एक घायल

भिण्ड.@www.rubarunewsworld.com>> आलमपुर थाना क्षेत्र के रूरई मार्ग पर एक बाइक चालक अपनी बहिन को लेकर ससुराल छोडऩे के लिए ग्राम सोसरा जा रहा था इसी दौरान एक ट्रॉला चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर उसे अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया। हादसे की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा और बाइक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर 12.40 बजे वीरसिंह पुत्र हलकू बघेल निवासी रावतपुरा जो बाइक से अपनी बहन रामवति पत्नी सुरेश बघेल उम्र 45 वर्ष निवासी सोसरा जो क्षेत्र के ग्राम रूरई मार्ग से होते हुए बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान ट्रॉला चालक ने लापरवाही से चलाकर जोरदार टक्कर मार दी और महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं भाई घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com