पुलिस ने बुजुर्गों को मास्क से नाक, मुह ढककर रखने किया जागरूक
दतिया @rubarunews.com बडौनी पुलिस ने बुजुर्ग लोगो को मास्क से नाक, मुह ढककर रखने किया जागरूक, बैंक शाखा दिखने लगा सोशल डिस्टेंसिंग का असर। लॉक डाउन का पालन और बडौनी पुलिस ने क्षैत्र मे बुजुर्ग लोगो को मास्क से नाक, मुह ढककर रखने किया जागरूक।
बडौनी थाना प्रभारी ने पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर सख्ती से पालन किया। पंजाब बैंक मैं दिखा सोशल डिस्टेंसिग का कडाई से केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा डलवाये जा रहे पैसे को निकालने वाले नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की भीड़।
पुलिस और पजाब बैंक प्रबंधक ने बैंक के बाहर लाइन लगवाकर सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक किया।
लोक डाउन में पंजाब बैंक में उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कड़ाई से कराया गया। बैंक उपभोक्ता लोकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का उलंघन करेंगे तो सख्ती से निपटेगी पुलिस।
बडौनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने क्षैत्र मे लाक डाउन, सोशल डिस्टेंसिग ,मास्क का लोगों को जागरूक किया। क्षेत्र मे लोगो से अपील की वेवजह घर से ना निकले,घर पर सुरक्षित रहे। पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।