बच्चों को विकास के समुचित अवसर मुहैया कराने के साथ ही उनको सुरक्षित माहौल प्रदान करें – महेंद्र सिंह अम्ब
बालश्रम मुक्त प्रदेश अभियान 2020 के अंतर्गत जागरूकता यात्रा 50 पंचायतों में संचालित
दतिया @rubarunews.com बाल संरक्षण के लिए स्थानीय सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने की पहल के तहत बालश्रम मुक्त प्रदेश अभियान 2020 का शुभारंभ श्री महेंद्र सिंह अम्ब जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया, श्री पुनीत गुप्ता ईसीसी डेलीगेट मध्य रेल झाँसी, श्री मनोज तिवारी स्कूल अभिभावक संघ दतिया व श्री राजपालसिंह परमार वरिष्ठ समाजसेवी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।
इस अवसर पर श्री अम्ब ने समुदाय से आव्हान करते हुए कहा कि हमें बच्चों को विकास के समुचित अवसर मुहैया कराने के साथ ही उनको सुरक्षित माहौल प्रदान करने की आवश्यकता है। पुनीत गुप्ता ने बच्चों को सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न करने की आवश्यकता है।
स्वदेश संस्था संचालक व बाल मित्र रामजीशरण राय ने अभियान के उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि बालश्रम मुक्त प्रदेश बनाने में हम सबकी अहम भूमिका है। अभियान में जिला बाल अधिकार मंच के सरदार सिंह गुर्जर, बलवीर पाँचाल, अशोककुमार शाक्य, आयुष राय, सरल तलरेजा, अभय दाँगी, उमेश पाल, शिवम बघेल आदि जागरूकता दल में सम्मिलित है।
जागरूकता रथ में सम्मिलित दल सदस्यों ने ग्राम भर्रोली, सुखदेवपुरा, जैतपुरा, छिकाऊ, इकौना, तिगरा, खाईखेड़ा, धीरपुरा, गोहाना सेंमई आदि में पहुंचकर समुदाय को बालश्रम मुक्ति व बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता करते हुए बच्चों को उनके अधिकार बताए और माननीय प्रधानमंत्री के नाम बाल श्रम मुक्ति हेतु पोस्टकार्ड लिखवाए। बच्चों को बाल श्रम से मुक्त व उन्हें सुरक्षित रखने के संदेश युक्त पेम्पलेट वितरण कर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
बच्चे कोरोना काल में व्यस्त रहें और मस्त रहें, सुरक्षित रहें के लिए बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की गई जिसमें चित्रकला हेतु ड्राइंग शीट, वाटर कलर, मोम कलर, नोटबुक, कहानी की बुक आदि प्रदान की गई। यह अभियान जिले की 50 पंचायतों में संचालित किया जा रहा है। उक्त जानकारी अभियान सहयोगी पीयूष राय ने दी।