मध्य प्रदेशशिक्षा

प्राचार्य एवं विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

 ग्वालियर.Desk/@www.rubarunews.com>>  मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा पर्व 2.0 में व्याख्याता, प्राचार्य एवं विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ग्वालियर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों एवं बच्चों से परीक्षा के संबंध में तनावमुक्त रहकर परीक्षा देने एवं परीक्षा का संचालन करने की विस्तार से चर्चा की जा रही है।
नगर निगम के बाल भवन सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी  विकास जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर व्याख्याता डाइट  अरूण अग्रवाल एवं उन्मुखीकरण संवाद की काउंसलर श्रीमती नेहा शर्मा प्राचार्य डीपीएस रायरू द्वारा किया गया। मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य  द्रविंद्र मोरे ने कोचिंग संचालकों एवं विद्यार्थियों से परीक्षा के समय शांत दिमाग से परीक्षा देने एवं परीक्षा का संचालन करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी  आई ए जैदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य डाइट श्रीमती साधना त्रिवेदी द्वारा व्यक्त किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com