प्रशासक मण्डल की विशेष बैठक में 1030.55 लाख के कार्य करवाये जाने का लिया निर्णय
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- पंचायतीराज विभाग के तहत जिला परिषद बूंदी में प्रशासक मण्डल की विशेष बैठक प्रशासक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस दौरान 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत जिला परिषद एवं पंचायत समिति मद में प्राप्त अनुदान राशि 1030.55 लाख रूपये के 369 कार्यो को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में करवाये जाने का अनुमोदन किया गया । उन्होंने बताया कि इससे पूर्व संबंधित ब्लाॅक प्रशासक मण्डल की बैठक में कार्यो का अनुमोदन करने के उपरान्त आज आयोजित जिला प्रशासक मण्डल की बैठक में अनुमोदन किया गया।
सीईओ प्रतिहार ने बताया कि योजनामद के तहत ग्राम पंचायतों में स्वच्छता, पेयजल, विद्यालय भवन मरम्मत, श्मशान/कब्रिस्तान की स्थाई परिसम्पत्तियों की मरम्मत सहित नियमानुसार अन्य कार्य करवाये जायेगें।
इस दौरान नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, पंचायत समिति बूंदी की प्रशासक एवं विकास अधिकारी श्रीमती हेमन्त चंदोलिया, तालेड़ा की सुश्री नीरज शर्मा, हिण्डोली के राजकुमार सोनी, के0 पाटन के दिवाकर मीणा, नैनवां के जतन सिंह गुर्जर तथा स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक निजामुद्दीन मौजूद रहे।