मध्य प्रदेश

पैरालीगल वालेंटियर्स की एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम सम्पन्न

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड जेके वर्मा के आदशषानुसार एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में पैरालीगल वालेंटियर्स की एक दिवसीय ट्रेंनिग कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड संजय कुमार द्विवेदी, सय्यद दानिश अली, जिला रजिस्ट्रार जिला न्यायालय भिण्ड, देवेश शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड, स्वास्तिक सावंत सिविल जज भिण्ड मुकेष कोरी सिविल जज भिण्ड, भूपेन्द्र सिंह सिविल जज भिण्ड, कु चाहना शर्मा ट्रेनी जज भिण्ड एवं कु. मोहिनी भदौरिया ट्रेनी जज भिण्ड द्वारा उपस्थित पैरालीगल वालेंटियर्स को नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनायें, मध्यस्थता योजना, अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, आपराधिक विधि के प्रमुख उपबंध, नि:षुल्क विधिक सहायता योजना, लोक अदालत योजना, विधिक साक्षरता षिविर एवं लीगल एड क्लीनिक एवं पैरालीगल वालेंटियर्स के कार्य एवं कर्तव्य, संविधान के मुख्य उपबंध मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य, दीवानी विधि के प्रमुख उपबंध एवं फेमली लॉ से संबंधित मुख्य उपबंधों बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी के साथ ही साथ 11 अप्रैल, 2020 को आयोजित होने वाली आगामी नेषनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश देते हुए जनसामान्य में वितरण करने के लिए पैमप्लेट्स भी दिये गये।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com