मध्य प्रदेश

पुलिस लाइन में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, आज मिले 11 नए संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> मध्य प्रदेश के जिले श्योपुर में हर दिन बढ़ता जा रहा है कोरोना का संक्रमण। आज जिला अस्पताल से आई पहली 33 जांच रिपोर्ट, 4 पॉजिटिव पाए गए हैं एवं डीआरडीई और जीआरएमसी से प्राप्त 299 रिपोर्ट में मिले 03 पॉजिटिव जिसमे एक बड़ौदा की युवती और दो पुलिस लाइन के संक्रमित हैं, औऱ जिला अस्पताल से दूसरी आई 8 जांच रिपोर्ट, में 04 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमे एक पुल दरवाजा , एक वर्धा के बुजुर्ग ओर 2 पुलिसलाइन कर्मी जिसमे 24 घन्टे में जिले भर में कुल मिलाकर आज 13 पॉजिटिव पाए गए हैं।
बता दे की बीती रात भी अस्पताल की एक रिपोर्ट में नए संक्रमित मिलने के बाद दिनभर में 13 पॉजिटिव पाए गए थे।
इन सब मामलों के बाद जिले भर में अब कुल कोरोना संक्रिमतो की संख्या 417 होगई है जिनमे से 295 पूर्ण स्वस्थ होगये है और 122 एक्टिव केसेस हो चुके हैं।
कोरोना के खतरे को देखते हुए जिले में कुल सर्वे एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या 70 कर दी गयी है।
देश भर में आज सबसे अधिक करीबन 10 लाख जाँच की गई जिसमें पूरे देश मे 70,000 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजो की संख्या 30,40,492 होगई हैं और एक्टिव केसेस सिर्फ 7,06,364 रह गए हैं और 22,76,748 लोग डिसचार्ज होचुकें हैं।
मध्यप्रदेश में भी आज आये 1,226 कैसस आने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 51,866 होचुकें है जिनमे 15305 करीब एक्टिव केसेस है।