पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान के तहत मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
दतिया @rubarunews.com पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति एवंएस.डी.ओपी. भांडेर मोहित कुमार यादव के दिशा निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध वाहनों के चालन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्नाव थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ के साथ सरसई रोड तिराहे पर आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक करन पुत्र द्वारका प्रसाद सूर्यन उम्र 24 साल को रोक कर गाड़ी के कागजों की जानकारी ली गई जिसका वह संतोष पूर्ण जवाब नहीं दे पाया।
थाना प्रभारी को संदेह हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्त में आये करन सूर्यन ने बताया कि वह गाड़ी चोरी की है जिसे वह ग्वालियर से चोरी कर लाया है था। साथ ही 4 और अन्य मोटरसाइकिलो की चोरी की बात उसने थाना प्रभारी को बतायी।
करन ने 4 मोटरसाइकिल की चोरी कबूलने के बाद पुलिस ने उसके खेत से पुलिस ने जप्त कर लिया! जप्त की गई मोटरसाइकिल में ,पैशन प्रो, स्प्लेंडर, सीडी डीलक्स, पैशन प्रो, हीरो पैशन प्रो बिना नंबर प्लेट की जब तक की है। इस कार्रवाई के दौरान आरक्षक राहुल, आरक्षक भूपेंद्र, आरक्षक कुलदीप की मुख्य भूमिका रही।