नेताओं के ठेकेदार ठेका पर चला रहे हैं मनरेगा: गुर्जर
गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> गोहद विधानसभा एवं मेहगांव विधानसभा मैं उपचुनाव शीघ्र होने वाले हैं जिसके चलते किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने प्रेस वार्ता का आयोजन सिंचाई विभाग रेस्ट हाउस पर किया जिसमें आशीष गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय ओलावृष्टि हुई थी उसके बाद दोनों विधायक क्षेत्र में नहीं थे इस क्षेत्र को धान का कटोरा कहा जाता है क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से एवं बरसात भी ना होने के कारण धान की फसल नहीं लगाई जा पा रही है विधानसभा गोहद में दो क्षेत्र जो जटवारा और 84 के नाम से जाने जाते हैं जिसमें जटबारे में अधिकांश गांव खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं एवं पानी के कोई इंतजाम भी नहीं है ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा भी पानी के कोई इंतजाम नहीं किए गए जा रहे हैं पेयजल की योजना के लिए 133 करोड़ के योजना लागू हुई है उस पर भी कोई कार्य क्यों नहीं किया जा रहा है कोरोना के चलते बाहरी अन्य राज्यों एवं जिलों से प्रवासी मजदूर लगभग 20,000 से अधिक मजदूर वापस आए थे जबकि पूरी विधानसभा के अंदर महज 1360 मजदूरों का पंजीयन पोर्टल पर किया गया है वही नेताओं के ठेकेदारों द्वारा मनरेगा का कार्य ठेके पर चलाया जा रहा है जिसमें जो कार्य मजदूरों से कराए जाने हैं वह ठेकेदार द्वारा मशीनों से कराए जा रहे हैं 15 वर्ष बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी सरकार बनने के बाद कर्ज माफी कर रही थी लेकिन छलावे से 22 विधायकों द्वारा सरकार गिराई वही राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि विधानसभा में सभी मतभेद दूर कर जो भी प्रत्याशी आएंगे उनके लिए एकजुटता दिखाते हुए प्रत्याशी को जिता कर दोबारा से कांग्रेस की सरकार बनवाई जाएगी इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सर्वे कराए जा रहे हैं उन सभी टीमों को गुप्त सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया गया है जिस सर्वे के आधार पर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा और निश्चित तौर पर ही उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता हासिल होगी इस मौके पर आशीष गुर्जर राघवेंद्र शर्मा सुरेश शर्मा टोनी मुद्गल दशरथ सिंह गुर्जर केशव देसाई कुलदीप गुर्जर मेवाराम जाटव डा.धर्मवीर दिनकर नरोत्तम चौरसिया राधा कृष्ण दीक्षित संग्राम सिंह तोमर अमित कुशवाह तहसील शाह शाहरुख खान तिलक सिंह राजोरिया सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।