क्राइममध्य प्रदेश

एसआई को थाने की कमान मिलते ही होने लगा अवैध रेत परिवहन

मालनपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रहे हैं तो कुछ थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को बढ़ावा दे रहे हैं अधिकारियों ने कुछ थाना प्रभारियों को रेत माफियाओं से सांठगांठ के चलते निपटाया भी था लेकिन चांदी की चमक के आगे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन बदस्तूर जारी है ऐसा ही मामला मालनपुर थाने का है थाने की कमान एसआई अजय यादव को मिलते ही माफिया सक्रिय हो चुके हैं क्षेत्र में जगह-जगह अवैध रेत के भंडार बन चुके हैं मुरैना जिले के माता बसैया, रिठौरा थाना क्षेत्र से होते हुए दर्जनों ट्रैक्टर अवैध रेत से भरे मालनपुर क्षेत्र में प्रवेश करते सूत्रों के अनुसार बाकायदा ट्रैक्टर चालक पुलिस द्वारा वसूली के लिए बिठाए गए व्यक्ति को 3 सौ रुपए प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से चुकता कर चलते बनते हैं और क्षेत्र में सप्लाई करते हैं एवं रेत कारोबारियों के यहां डंप कर चले जाते है क्षेत्र में जगह-जगह अवैध रेत कारोबारियों ने अवैध रेत के डंप कर रखे हैं सूत्र बताते हैं बाकायदा पुलिस का हिस्सा उनके पास पहुंच जाता है।

इनका कहना है:

मालनपुर क्षेत्र में कोई अवैध रेत नहीं आ रहा है।

अजय यादव थाना प्रभारी मालनपुर

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com