मध्य प्रदेश

नालियां कचरे से मिली फुल, नाले पर मिला अतिक्रमण

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> शहर के वार्ड क्र.6 में साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए गुरुवार सुबह नवागत सीएमओ ज्योतिसिंह पहुंची तो इस दौरान मोहल्ले की नालियां गंदगी से भरी हुई पाई गई और कई जगह कचरे के ढ़ेर भी मिले तो सफाई दरोगा की क्लास लेते हुए कहा कि गंदगी बिल्कुल बदर्शत नहीं की जायेगी। इसके अलावा नाले पर अतिक्रमण मिला तो संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सीएमओ ने सफाई दरोगा व सुपरवाईजर को फटकार लगाते हुए कहा गली मोहल्लों में सुबह झाडू लगाने के बाद दोपहर में नाले-नालियों की गंदगी पर ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर वार्डवासियों ने सीएमओ को अवगत कराया कि विगत माह से नाला बंद पड़ा हुआ है इसलिए नालियों का पानी निकलने में परेशानी होती है जिसकी सफाई करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही नाले पर अतिक्रमण मिला तो कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को अवगत कराया। जब कार्रवाई के दौरान नवागत सीएमओ की नजर एक बंद कमरे पर पड़ी और अन्दर जाकर देखा तो पाया कि बिना साइनिंग बॉर्ड व रजिस्टे्रशन के कोचिंग संचालित हो रही तो उन्होंने तुरंत कोचिंग संचालक को फटकार लगाते हुए सभी बच्चों की छुट्टी करायी और कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक कोचिंग को बंद रखने की बात कहीं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com