मध्य प्रदेश

नही थमी कोरोना की रफ्तार, आज फिर मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव,

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> जहाँ देश भर में प्रतिदिन सामने आ रहे हैं 52000 से ऊपर नये मामले वहीँ मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भी कोरोना की रफ्तार धीमी नही हुई बीते कुछ दिनों से सैंपलिंग कम होने के कारण कोरोना मरीजों के एका दुक्का ही मामले आरहे थे परंतु आज फिर मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव जिनमे 2 शिव नगर कॉलोनी ओर 1 कलेक्टरेट कर्मचारी बताये वाये है , जिनकी उम्र 36,26, एवं30 वर्षीय है। बात दे कि कल भी सामने आए थे 4 पॉजिटिव मरीज जिसके बाद आज दिनांक 7 अगस्त तक कुल मरीजों का आँकडा हुआ 260 एवं रिकवरी दर बढ़ने से 218 मरीज स्वस्थ होकर लौट भी चुकें है।
प्रशाषन की कमियों एवं लापरवाही के कारण देर सवेर ही सही 102 कन्टेनमेंट जोन बनाये जा चुके है जिनमे 51 एक्टिव जोन है।
अनलॉक की प्रक्रिया के तहत जहाँ पूरा देश खुल चुका है परंतु कोरोना से जंग के लिए अभी भी प्रशाषन की सख्ती की जर्रूरत है । मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37,298 तक चला गया है ,जिनमे एक्टिव केसस की संख्या 8715
है। भारत मे भी कुल मरीजो का आंकड़ा 20,69,883 को पार कर गया है एवं एक्टिव केसेस की संख्या 6,11,342
होगई है एवं 42, 335 लोगो कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके है।