आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराज्य

नवागत कलेक्टर विजय दत्ता ने किया पदभार ग्रहण

दतिया से प्रशान्त गुप्ता की रिपोर्ट

 

दतिया @rubarunews.com>>>>>  कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी के रूप में विजय दत्ता ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। नवागत कलेक्टर दत्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 के प्रशासनिक अधिकारी है। दत्ता इसके पूर्व मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग में उपसचिव के पद पर पदस्थ थे।

 

नवागत कलेक्टर विजय दत्ता ने बुधवार को नवीन कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी दतिया का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों से जिले की भाण्ड़ेर (अ.जा.) विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विन्दुवार चर्चा कर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी अशोक सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री दत्ता पूर्व में गुना जिले में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है।