मध्य प्रदेश

नगर की समस्याओं को लेकर समाजसेवी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> फूप नगर की समस्याओं, समाज एवं नगर के मद्देनजर जायज मांगों को लेकर समाजसेवी कस्बा क्षेत्र के मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बुधवार को मौके पर नगर परिषद सीएमओ पहुंचे और उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं से कहा धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया जाये, क्योंकि जिले में धारा 144 लग चुकी है तो समाज सेवी बोले मेरा धरना प्रदर्शन इससे पूर्व प्रशासन से अनुमति लेकर किया जा रहा है और हम गांधीवादी एवं शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।

यह भूख हड़ताल नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर फूप बस्ती की खुदी पड़ी सडक़ों को दुरस्त कराने, फूप में तिराहे पर हाईमास्टर लाइट लगाए जाने, नगर में खुले पड़े नालों को बंद कराए जाने, नगर के पाली रोड पर जल भराव रोकने नाला निर्माण कराए जाने, गायत्री नगर में नाली के स्थान पर नाला निर्माण कराने, बाजार एवं कस्बे में पर्याप्त साफ-सफाई के इंतजाम कराए जाने, फूप में गौशाला निर्माण एवं गौशाला के टेण्डर कराए जाने के अलावा नलों से आ रहे गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने आदि मांगें आंदोलनकारियों के एजेण्डे में शामिल हैं। अरविंद शर्मा एवं सूरज तोमर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। साथ ही उनके सहयोगी सहयोगियों में राजा चौहान, श्यामू भदौरिया, शिवम सिंह भदौरिया, अंकित भदौरिया, बिट्टू भदौरिया, आदित्य भदौरिया, धर्मेन्द्र भदौरिया, दीपक ओझा, विकास भदौरिया, विक्रम भदौरिया, विनोद बरुआ, आशीष शर्मा, विष्णु भदौरिया आदि अनशन स्थल पर मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com