दोस्तों के साथ नहाते समय नदी में डूबकर किशोर की मौत
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम खिपौना नदी में एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई, जब ग्रामीणों ने उसे नदी में डूबता हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत डायल 100 को दी गई, मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे अजय यादव पुत्र दिलीपसिंह यादव उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम हिम्मतपुरा जो अपने माता-पिता के साथ ग्राम खिपौना नदी पर पूजा करने के लिए गया था, इसी दौरान दोस्तों के साथ नहाने के लिए चला गया और गहरायी में जाकर डूबने लगा तो परिजन मौके पर आ गये, जिसके बाद सूचना तुरंत डायल 100 को दी गई, मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।