दिल्ली की हार का बदला पूरे देश की जनता से ले रही हैं भाजपा-डॉ.भारद्वाज
भिण्ड[email protected]>> देहली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार का बदला केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश से बेहताशा रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर पूरे देश की जनता के साथ ले रही है ये बात रसोई गैस की 150 रुपये बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कही। श्री भारद्वाज ने कहा कि नये साल में केंद्र सरकार ने रसोई गैस, चिकित्सा सेवाओं में उपचार, रेल भाड़े में वृद्धि कर जनता को तोहफा दिया। जनता को उम्मीद थी कि नये साल में महंगाई कुछ कम होगी, लेकिन मोदी सरकार ने देहली चुनाव की हार के पहले दिन ही रसोई गैस की कीमत बढ़कर गृहणियों को परेशानी में डाल दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जबसे आई है तब से पेट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल, डीजल) और रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी त्रस्त है। पूरे देश में मंहगाई से आम आदमी परेशान है। भाजपा सरकार मंहगाई के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम हो चुकी है और जनता अब मंहगाई बर्दाश्त करने की हालत में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है। *कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री बनी स्मृति ईरानी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में 10-20 रुपये गैस के दाम बढ़ते थे तो स्मृति जी सिलिंडर लेकर लोकसभा पहुंच जाती थी, अब क्यों चुप है. अभी तो गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. मध्य वर्गीय परिवार व गरीब के लिए गैस खरीदना मुश्किल हो गया. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा मोदी के द्वारा अच्छे दिन आने वाले हैं का नारा भी सिर्फ जुमला ही साबित हुआ।