दबंगों द्वारा कृषि कार्य में बाधा पहुंचाकर जान से मारने की धमकी दी
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>> ग्राम ररूआ इंदरगढ़ थाना की घटना प्रार्थिय ग्राम ररूआ के रहने वाले हैं पूर्व में ग्राम ररुआ के पड़ोस में रहने वाले आरोपी गणों ने पूर्व से ही प्रार्थी के परिवार को परेशान कर रखा है मानसिक आर्थिक एवं घर में आग भी लगा दी गई थी आए दिन खेत पर मारपीट कर मानसिक प्रताड़ना देना एवं बेटे को जान से मारने की धमकी देना आए दिन ऐसे ही प्रताड़ना देते रहने के कारण एवं सब प्रताड़ना झेलते हुए कल्याण सिंह गुर्जर ने मानसिक परेशानी से परेशान होकर भय के कारण दिनांक 25/11/2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसके उपरांत मृतक की पत्नी सितेश उम्र 30 वर्ष एवं मृतक का पुत्र जिसकी आयु 15 वर्ष एवं पुत्री जिसकी आयु 14 वर्ष है मृतक के परिवार इंदरगढ़ थाने के चक्कर लगाकर परेशान है और इंदरगढ़ थाने के प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है आरोपीगणों द्वारा मृतक के परिवार पर आए दिन जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं कि अगर खेत पर जाओगे तो जान से खत्म कर देंगे मृतक के परिवार की सारी फसल कटी हुई खेत पर रखी हुई है जिसे आरोपीगण द्वारा आसपास पानी भरकर एवं फसल को बर्बाद कर देने की मंशा से एवं मृतक की पत्नी पुत्र के साथ जब खेत पर फसल उठाने गए तो आरोपी जयराम सिंह, शिवराम सिंह वैदेही शरण गुर्जर, ओम जी गुर्जर सभी आरोपियों ने डरा धमका कर , जान से मारने की धमकी देकर एवं मारपीट कर खेत से भगा दिया और कहां जाओ चले जाओ जो करना है कर लो हम लोग किसी से नहीं डरते जिसकी शिकायत थाना इंदरगढ़ पर प्रार्थीय अपने बच्चे के साथ दोबारा करने पहुंची तो थाना प्रभारी द्वारा दूसरी कार्यवाही भी नहीं की गई।
जिसकी शिकायत करने के लिए मृतक की पत्नी अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ दतिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाते हुए आवेदन सौंपा कहा साहब हमें न्याय चाहिए।पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।वहीं जब मीडिया ने मृतक की पत्नी एवं बच्चों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर बात की तो उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई।