तेज आंधी-बारिश से धराशाई हुआ मकान
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> भीषण गर्मी के बीच देर शाम अचानक तेज आंधी के साथ जमकर बरसात शुरु होने लगी और आंधी इतनी जबरजस्त थी कि कई पेड़ों के साथ मकान भी धराशाई हो गये, जिले सहित अंचल में ऐसी कई खबरे सामने आई कि कच्चे मकान गिरने से लोगों के ऊपर छत छिन गई और घर-गृहस्थी का सामान भी बर्वाद हो गया। इस तेज आधंी बारिश के बीच एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
गोहद चौराहा बाराहेट के पास स्थित ग्राम धमसा के पुरा में रात आई आधी तूफान में ग्रामीण रामौतार कुशवाह पुत्र भ्रमपाल कुशवाह का मकान धराशाई शाम 7:30 बजे के करीब आए जबर्दस्त तूफान में रामअवतार कुशवाहा का मकान गिरने से उसमें करीब 12 लोग दबकर घायल हुए जिनमें सूरज पुत्र रामोतार उम्र 29 वर्ष, संजय पुत्र रामोतार उम्र 25 वर्ष, दिलीप पुत्र राम अवतार उम्र 23 वर्ष और इसी परिवार की तीन महिलाएं सहित चार बच्चे जिसमे एक महिलापूनम पत्नी संजय गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया। इसी तरह इसी गांव के जसबंत सिंह तोमर के मकान की 40 फुट लंबी दीवार गिर गई और रूपसिंह कुशवाह के मकान की दीवार गिर गई जिससे उसके नीचे दबकर घायल हो गये।