तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय गृह का निरीक्षण
बून्दी Krishna Kant Rathore/@www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बून्दी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विनोद कुमार वाजा ने तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय गृह का निरीक्षण किया।
उन्होंने बालिका गृह में साफ-सफाई, स्नानागार, शौचालय, रसोईघर, खेल के मैदान, डाईनिंग हाॅल, बालिकाओं की शिक्षा, भोजन, दिनचर्या, काउन्सलर सुविधा, सर्दी से बचाव के लिए उपलब्ध रजाई, गद्दे, कम्बल तथा मनोरंजन के साधनों का अवलोकन किया। साथ ही बालिकाओं की नियमित काॅउन्सिलिंग व नियमानुसार सहशैक्षणिक गतिविधियाँ करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम, बालको के अधिकार, यातायात नियम, निःशुल्क विधिक सहायता व अन्य उपयोगी विधिक जानकारियां दी।
निरीक्षण के दौरान सम्पे्रषण एवं किशोर गृह समिति के सदस्य हुकुम चन्द जाजौरिया, शिफाउलहक एवं महिला अधिवक्ता मीना जांगिड़ मौजद रही।