ट्रैफिक रूल समझाने सडक़ पर निकले यमराज-लोगों को किया जागरूक
भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com>> 31वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा के तहत अंतिम दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए यमराज के अभिनय का सहारा लेना पड़ा। यमराज ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी। नुक्कड नाटक के माध्यम से छात्रों द्वारा बताया गया कि ट्रैफिक नियमों का जो लोग पालन नहीं करते हैं वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इसलिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। इसके साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल सेल फोन का प्रयोग न करें, सप्ताह भर चले इस अभियान में यातायात टीम व स्कूल, कॉलेज के छात्रों का सहारा लेकर लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास किया गया ताकि वाहन चालकों की जान बचायी जा सके।