राजस्थान

जीवन सुरक्षित रखने वाले कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिलेभर में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत 13 अगस्त को जिला कललेक्टे्रट सभागार में कोरोना संक्रमणकाल में अपनी सेवाओं से आमजन का जीवन सुरक्षित रखने के लिए दी गई सेवाओं के लिए कोरोना वॉरियर्स महिलाओं, विभिन्न वर्गों, चिकित्सकों, नर्स, पुलिसकर्मी एवं सफाईकर्मियों को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने कोरोना वॉरियर्स पुरस्कार प्रदान किए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की जंग अभी बाकी है। यह कब खत्म होगी अभी किसी को पता नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह कार्य करते हुए जिले को संक्रमण से निकालने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि टीम की तरह कार्य करते हुए इसका नियंत्रण किया जा सकता है। इसमें ग्राउण्ड लेवल टीम की जिम्मेदारी बड़ी है। इस दौरान उन्होंने ताली बजाकर कोरोना वॉरियर्स की हौंसला अफजाई भी की।
पुरूस्कार पाने वाले कोरोना वॉरियर्स में नगर परिषद के अशोक, आकाश, धर्मराज, रवि, महेश, चिकित्साधिकारी कमलेश शर्मा, श्रीनाथ सोनी, डॉ.अमन सैनी, डॉ. सद्दीक खान, मुख्यतार अहमद, आशीष शर्मा, कुलजीत कौर, कल्पना मीणा, सम्पत योगी, मधुबाला शर्मा, प्रवीण गौतम, विनय सैन, हेमराज सैनी, भास्कर माथुर, एजाज मदनी, रणधीर सिंह, पुलिस विभाग के बालकृष्ण गौड, कैलाशचंद, संदीप, वीर सिंह, सुरेश, पीएमओ कार्यालय से डॉ. बाबूलाल मीणा, डॉ. रघुवीर मीणा, गिरिराज बसवाल, रामलक्ष्मण मीणा, आईसीडीएस से अनिता शर्मा, शीला शमा्र, भूला देवी, शोभा राठोर, कल्पना शर्मा, महिला पर्यवेक्षक तजीन बानों आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान, उपखण्ड अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना, स्काउट सीओ गिरिराज गर्ग आदि मौजूद रहे।