जिले के लिए आई राहत की खबर, आज मिले सिर्फ 08 नए संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> आज जिले के कोरोना ग्राफ में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन आज भी आई कुल 243 सम्पलें में जिले में मिले 08 नए संक्रमित ।
जिला अस्पताल से आई 2 जांच रिपोर्ट के 11 सैंपल में 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जिनमे 10 वर्षीय अस्पताल के पास का बालक , व 75 वर्षीय वार्ड-12 के बुजुर्ग शामिल है एवं DRDE से आई 50 लोगो की जांच रिपोर्ट में एक 32 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है।
रात को आई ICMR की 182 लोगो के जांच सैंपल में भी 05 संक्रमित मिले है जिनमे 46 वर्षीय वार्ड-12 की महिला, 30 वर्षीय वार्ड-9 की महिला, 60 वर्षीय वार्ड -7 बड़ोदा की बुज़ुर्ग महिला, 12 वर्षीय मकड़ावदा बड़ोदा की बालिका, और 24 वर्षीय तिल्लीपुर के युवक शामिल है। जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 514 होचुका है जिनमे से 383 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं एक्टिव कैसस की संख्या 131 रह गई है, और एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 65 रह गयी है।
अब तक जिले भर में से 31 अगस्त तक करीबन 12369 सैंपल भेजे जा चुके है।
मध्यप्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाली जाये तो कुल मरीजों की संख्या 62,433 होगई है जिनमे करीब 13,592 एक्टिव कैसस शामिल है।
देश में भी आज आये अब तक के सबसे अधिक 79000 करीब नए मामलो के बाद कुल आँकड़ा 36,63,473 को पार कर गया है, जिनमे 7,79,239 एक्टिव केसेस है, औऱ 28,18,471 लोग रिकवर होगये है ओर 65,178 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकी हैं।