राजस्थान

जिले के तीन शिक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वर्चुअल सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री आशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री  गोविंद डोटासरा, शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी, प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा सहित शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारियों ने भी संबोधन किया।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूंदी जिले 3 शिक्षकों को राज्य स्तर एवं 3 शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जन सुविधा केन्द्र में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर ने तिलक लगाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
जिला कलेक्टर ने राज्य स्तर पर हिण्डोली से अशोक खींची, बूंदी से नवनीत जैन एवं नैनवां से मोइनुद्दीन को व जिला स्तर पर रणजीत खींची, जयदेव शर्मा व गजेंद्र वर्मा को सम्मानित दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रहलाद मीणा, उदालाल मेघवाल, शंभू दयाल मेहरा, रमेश चोपदार, चंद्र प्रकाश राठौड़ बतौर अतिथि मौजूद रहे।