संक्रमण मुक्त करने हेतु जेल परिसर को किया सेनेटाइज
दतिया @rubarunewsworld.com बेहद संवेदनशील व ऊर्जावान कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में नोबल कोरोना/ कोविड-19 की महामारी की भयावहता को दृष्टिगत रखते हुए परिसर को संक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से जेल अधीक्षक पी.एस. बड़ेरिया के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिला जेल परिसर को सेनेटाइज करने हेतु कीटनाशक छिड़काव कर सुरक्षित करने का प्रयास किया गया।
जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से जिला जेल की सभी बैरिंग, स्नानागार, शौचालय आदि को सेनेटाइज किया गया। सेनेटाइज करते समय उप जेल अधीक्षक ममता गौतम नार्वे, डॉ. केएम वरूण, पैरालीगल वॉलेंटियर रामजीशरण राय, जेल प्रियोत्तम भूरिया, विष्णु तोमर, चंदनसिंह, रामचंद्र दीक्षित व अजय व अन्य की उपस्थिति सराहनीय रही।
इसके पूर्व जेल में निरुद्ध बंदियों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए संवेदनशील ऊर्जावान कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. उदयपुरिया, मनोज गुप्ता ने उप जेल अधीक्षक ममता नार्वे व पीएलव्ही रामजीशरण राय की मांग पर मास्क उपलब्ध कराए गए थे। उक्त जानकारी प्रियोत्तम भूरिया ने दी।