जगह-जगह लगे है कचरे की ढेर नहीं की जा रही सफाई
दबोह.Desk/ @www.rubarunews.com>> कोरोना महामारी बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है जिसके बाद भी कस्बा क्षेत्र में साफ-सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दूसरी तरफ दबोह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का सफाई अभियान सोशल मीडिया तक ही समिटकर रह गया है। क्षेत्र की कई गलियों में गंदगी से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। हुनमान कॉलिनी वार्ड नं.13 में रहवासियों ने शिकायत की है। कि नगर पालिका के कर्मचारी नालियों की सफाई करने नहीं आते है। और न ही दवाई का छिडक़ाव हुआ किया गया है। वार्ड नं.3 में बीजासेन मन्दिर के पास गंदगी के ढेर लगे हुए है जो बीमारियों को आमंत्रण दे रहे है। कन्हैया मैरिज गार्डन के पास महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। वही दबोह गल्ला मंडी प्रांगण गंदगी में तब्दील हो चुका है। जहां कभी नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा सफाई नही कराई जाती है । ऐसे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सोशल मीडिया की प्रशंसा से बाहार निकालकर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने की जरूरत है।