छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी
दतिया Dr.ramji sharanRai @www.rubarunews.com>> धीरपुरा थाना के ग्राम सुकेटा में एक छात्र ने अपने घर मे ही अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। जानकारी लगने मौके पर पहुँची धीरपुरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है तथा मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक जसवंत पुत्र मंशाराम अहिरवार 19 वर्ष निवासी ग्राम सुकेटा मंगलवार की शाम 8 बजे के करीब खाना खाकर अपने कमरे सो गया था, जब सुबह घर वाले युवक को जगाने पहुँचे तो अन्दर से कमरे की कुंडी लगी हुई थी। जिस पर घरवालों ने दरवाजा को तोड़कर कमरे के अंदर घुसे तो फांसी के फंदे पर युवक को लटका पाया। जिससे उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक युवक दतिया के पीजी कालेज में फस्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। युवक द्वारा फाँसी लागये जाने के कारण अभी अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया है तथा शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।