राजस्थान

गेहूँ खरीद केंद्र को पुनः शुरू करने की मांग

कोटा /बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com – भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल जैन तालेड़ा ने शुक्रवार को कोटा में भारतीय खाध निगम कोटा के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मसिंह मीणा से एफसीआई कार्यालय में मुलाकात की । जैन ने मीणा को बताया कि एफसीआई द्वारा संचालित तालेड़ा उपखण्ड के सीतापुरा एवं सुवांसा के गेहुँ खरीद केंद्र 17 जून से बंद करने के आदेश जारी हो चुके है जिससे क्षेत्र के किसानो को परेशानी हो रही । किसान खरीद केंद्रों के बाहर ट्रॉलियां लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है इसलिए इन किसानों की तुलाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाए । इस पर मीणा ने बताया कि बारिश की संभावना को देखते हुए दोनों खरीद केंद्र कच्ची जगह होने से बंद किये गए है स्थानीय प्रसाशन द्वारा पक्की जगह का इंतजाम कर दिया जाए तो वहाँ संचालित किए जा सकते है मीणा ने बताया कि यदि तालेड़ा में पक्की जगह की व्यवस्था नही होती है तो इन्हें बूंदी के एफसीआई के खरीद केंद्र में मर्ज किए जाएगा । इस पर जैन ने इन दोनों खरीद केंद्रों को तालेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में ही संचालित करने की मांग की ।