राजस्थान

गांव-गांव में ली मतदाता जागरूकता की शपथ

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> पंचायतीराज आम चुनाव, 2020 के लिए आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिलेभर में मतदाता जारूकता शपथ के आयोजन हुए। इनमें ग्रामीण महिला पुरूषों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली। ग्राम पंचायतों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियांे के तहत ग्रामीणों को वोट का महत्व व अधिकार के बारे में जानकारी भी दी गई। शपथ कार्यक्रमों मंे युवाओं की भी भागीदारी रही।
स्वीप कार्यक्रम के तहत हिंडोली, चतरगंज, काछोला, पापडी, तलवास, करवर, बंधा का खेडा आदि गांवो में स्काउटर्स ने ग्रामवासियों के साथ मतदाता जागरूकता शपथ ली। इस दौरान महावीर प्रसाद राव, शिवजी लाल शर्मा, धन्ना लाल सोनी, स्काउट प्रभारी मदन लाल रेगर, बाबूलाल राठौर, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश नागर ए. एन. एम , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मेघराज शर्मा, पंचायत सहायक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
वोटर सेल्फी आज
स्वीप गतिविधियों के आयोजन की कडी में बुधवार को जिलेभर में वोटर सेल्फी का आयोजन किया जाएगा। इसमें सरकारी ग्रामीण स्तर के सरकारी कार्मिक एवं आमजन की भागीदारी रहेगी।