गांधी शास्त्री जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड बूंदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्काउट मुख्यालय पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुई।
इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक राजकुमार माथुर ने गांधी जी, शास्त्री जी के जीवन दर्शन एवं इनके कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। प्रारम्भ में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन किया। मंडल प्रशिक्षण आयुक्त देवी सिंह सेनानी ने कोविड-19 से बचाव तथा नो मास्क नो एंट्री कार्यक्रम के बारे में बताया।
सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए रोवर रेंजर स्काउट गाइड को इसमें सहभागिता करने की प्रेरणा दी।
जिलेभर के विद्यालय ग्रुपों में स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, कब बुलबुल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा की गतिविधियां आयोजित कर उन्हें याद किया।