गरीब-मजदूरोंं को वितरण कराये जा रहे भोजन के पैकिट, सूखी राहत सामग्री
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण आपदा नियंत्रण हेतु बनाये गये जिला कंट्रोल रूम शासकीय उमावि क्र.1 पर नियुक्त शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से बेहतर समंवय स्थापित करते हुए कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष लकी सक्सेना एवं कायस्थ महासभा के सभी सदस्यों ने असहाय गरीब मजदूर मजबूर लोगों को भोजन पैकेट एवं सूखी राशन सामग्री वार्ड क्र.19 के अलावा सूचना मिलते ही स्थान पर उपलब्ध कराकर सराहनीय योगदान दे रहे हैं। जिला कायस्थ महासभा किस प्रकार से कार्य कर रहे सभी समाजसेवियों एवं समाजसेवी संगठनों का आभार व्यक्तकरती है की वह इस विकट परिस्थिति में स्व प्रेरणा से सेवा कार्य में लगे हुए हैं। शहर के हाट माधौगंज, बसेडिय़ा नगर सहित राधा कॉलोनी, श्रीकृष्ण नगर में बुधवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला भिण्ड़ द्वारा दर्पण कालोनी भिण्ड़ में जरूरतमंदो को आटा, चावल, दाल, तेल व मसाले आदि का वितरण किया गया। जिसमें लक्की सक्सेना युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और अतुल सक्सेना ,दीपक सक्सेना ,अमित श्रीवास्तव ,शतीष श्रीवास्तव, राज सक्सेना ,प्रेम श्रीवास्तव आदि।