गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड/गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> बेसली डैम से निरंतर 5 दिन से नलों में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। यह पानी इतना गंदा है कि इसका सेवन तो दूर इसका उपयोग नहाने तक में नहीं किया जा सकता है। इस मामले को लेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने 3 दिन पूर्व अधिकारियों को ज्ञापन दिया था, लेकिन अब तक समस्या को निराकरण नहीं हो सका है। यह स्थिति डैम में मछलियों की मौत होने के चलते निर्मित हुई है। मछलियों की यह मौत मालनपुर के गंदे कैमीकल युक्त पानी को डैम में छोड़े जाने से हो रही है। चर्चा है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा मछलियों को मारने के लिए दवा डाली गई थी, जिसके चलते लाखों की संख्या में मछलियों की मौत हो रही है। इस समस्या का समाधान कराने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक जैन सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं गोहद की जनता ने मंदिर से बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए कचहरी तक जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि शीघ्र ही स्वच्छ पानी नगर में नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, आए दिन घटनाएं घट जाती हैं, लेकिन उन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र इसमें सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि अभी कुछ दिन पहले विधायक रणवीर जाटव ने कहा था हम शीघ्र ही डैम से पानी खुलवा रहे जिससे बेसली डैम को स्वच्छ पानी से भरा जाएगा और उसमें गंदे और बदबूदार पानी को निकाल दिया जाएगा।