खेलमध्य प्रदेश

खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक : विष्णु

भिण्ड.Desk/@www.rubarunewsworld.com>> खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होकर मानसिक और शरीरिक विकास करता है। यह बात जिले के ग्राम बरोही में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वप्रताप सिंह विष्णु ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में रुचि रखना चाहिए। वे अपने खेलों के माध्यम से गांव, जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं। नेता क्लब बरोही के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के प्रथम दिन सोमवार को पहला मैच दीनपुरा एवं गांधीनगर भिण्ड के बीच हुआ जिसमें दीनपुरा की टीम ने विजयश्री प्राप्त की। दूसरे मैच में बरोही ने विजय हासिल करते हुए साइना की टीम को शिकस्त दी। मंगलवार को ग्वालियर डीआरपी लाइन, भिण्ड, प्रतापपुरा, आगरा, मुरैना एवं इटावा की टीमों के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के आयोजक मण्डल के सदस्य रमाकांत पाराशर गोलू बरोही, दिव्यांशु तिवारी, गिर्राज चौबे, सतीश तिवारी, अखिलेश शर्मा, रवि पाराशर, ऋषिकेश पाराशर, चीकू तिवारी ने बताया कि समापन अवसर पर विजयी टीमों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com