खसरा-खतौनी की नकल पोर्टल का एसडीएम ने किया शुभारंभ
भिण्ड/गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> अनुविभागीय अधिकारी आर.ए. प्रजापति तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पनिका नायब तहसीलदार मनीष जैन ने जोशी कंप्यूटर एमपी ऑनलाइन सेंटर पर पहुंचकर किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि मप्र सरकार ने सोमवार से एक नया पोर्टल शुरू किया है जिसके जरिए एमपी ऑनलाइन के किसी भी सेंटर पर जाकर किसान किसी भी प्रकार के खतौनी खसरा आदि की नकल ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर निकाल सकता है इसके अलावा भू-अभिलेख की पोर्टल पर लिंक डाल कर अपने मोबाइल पर भी ओपन कर सकता है और किसी भी प्राइवेट कंप्यूटर प्रिंटर द्वारा प्रिंट निकाल सकता है अभी तक किसानों को तहसील में आवेदन लगाकर नकल निकालने पड़ती थी जिसके लिए किसानों को चक्कर लगाना पढ़ते थे लोक सेवा केंद्र में भी समय सीमा निर्धारित की जाती थी जिसमें लगभग सात-आठ दिन लग जाते थे लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के पोर्टल शुरू होने से किसानों को राहत मिलेगी वह किसी भी वक्त किसी भी जगह पोर्टल से ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने मौके पर ही ऑनलाइन खसरे की नकल निकाल कर किसानों को दी साथ ही कियोस्क संचालक दिनेश जोशी ने बताया अभी तक जो किसान केसीसी के लिए परेशान होते थे और दलालों के चक्कर में पडक़र बैंकों के चक्कर लगाते थे उनके लिए शासन द्वारा सीएससी पोर्टल का शुभारंभ किया है जिसके चलते पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन कर किसानों की जानकारी ऑनलाइन की जाती है जिसमें बैंक द्वारा सीधे किसानों के खाते में पैसा पहुंचाया जाता है जिससे किसी भी प्रकार के दलालो से होने वाले खर्चे एवं परेशानी से किसानों को बचत होगी। इस मौके पर लगभग एक सैकड़ा किसान मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम आर ए प्रजापति ने विद्यादायिनी मां सरस्वती देवी को माल्यार्पण कर की कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र परिहार ने किया एवं आभार दिनेश जोशी ने किया।