क्वारी नदी में पिता पुत्र की डूबने से मौत-24 घण्टे बाद मिला पुत्र का शव
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में क्वारी नदी में डूबने से पिता पुत्र की मौत हो गई। पिता पुत्र दोनों मवेशी चराने के लिए नदी के पास गए हुए थे। घटना शनिवार की है। पिता का शव शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था जबकि पुत्र का शव बीते रविवार सुबह होमगार्ड के रेस्क्यू दल द्वारा नदी से तलाश कर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
दरअसल गोरमी थाना क्षेत्र के परोसा गांव का रहने वाला किसान बल्लू भदौरिया अपने 10 एवं 12 साल के लडक़ों के साथ मवेशी चराने के लिए क्वारी नदी के पास गया हुआ था। इसी दौरान एक भैंस नदी में कूद गई। भैंस को निकालने के लिए दोनों लडक़े नदी में कूद गए लेकिन उन्हें नदी की गहराई का अंदाजा नहीं था एवं वहां पर मिट्टी दलदली थी। जिसके चलते वह दोनों डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख पिता भी नदी में कूद गया और उसने एक लडक़े को निकाल भी लिया लेकिन दूसरे लडक़े को निकालने की कोशिश में पिता भी नदी में डूब गया। आसपास के लोगों ने बल्लू भदौरिया के शव को रेस्क्यू कर शनिवार को ही नदी से निकल लिया लेकिन 12 वर्षीय राहुल का शव नहीं निकल सके। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शाम तक शव ना मिलने पर इसकी सूचना होमगार्ड की टीम को दी गयी। जिसके बाद रविवार सुबह होमगार्ड टीम ने रेस्क्यू कर 12 वर्षीय राहुल के शव को नदी से बाहर निकाला। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।