कोविड -19 जनसेवा अभियान हेतु भाजपा की टीम गठित
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> भारतीय जनता पार्टी ने वैश्विक महामारी कोरोना में लम्बे समय तक जारी रहने वाले जनसेवा अभियान के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष छितर लाल राणा ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया व प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर की सहमति से कोविड -19 जनसेवा अभियान हेतु प्रभारियों की घोषणा की ।
भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष पाटनी ने बताया कि कोविड प्रभारी -रामबाबू शर्मा ,फेस कवर प्रभारी – तेजनारायण दुबे,आरोग्य सेतु प्रभारी -मनीष पाटनी ,PM Care Fund प्रभारी -योगेन्द्र श्रृंगी,प्रवासी संपर्क प्रभारी -पुरुषोत्तम शर्मा, वरिष्ठ नागरिक सेवा प्रभारी -राधेश्याम बैरागी, विशेष संपर्क प्रभारी -सुरेश अग्रवाल, मोर्चा संवाद प्रभारी -परमेन्द्र सिंह ,वारियर्स आभार प्रभारी -सीताराम सैनी, Feed the Needy प्रभारी -लक्ष्मण सिंह हाड़ा को नियुक्त किया है ।