कोविड़-19 जागरूकता अभियान में पुलिस ने भी की बढ़-चढक़र भागीदारी
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी जिला पुलिस की ओर से बुधवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना जागरूकता रैली निकालकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली को कोतवाली से पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल पुलिस कर्मियों ने शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाए अपनाने, मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस की पालना के संदेश दिए।
जागरूकता रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा, शहर कोतवाल लोकेंद्र पालीवाल, सदर थाना अधिकारी शौकत अली, महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया सहित कई बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल रहे।
जागरूकता रैली में आरएसी दल ने भी अपनी भागीदारी निभाई। शहर में मुनादी के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सतर्कता को मुनादी की गई।