आम मुद्देमध्य प्रदेश

कोरोनो वायरस से बचाव हेतु स्व सहायता समूह प्रदान कर रहे है मास्क

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से बचाव हेतु श्योपुर जिले में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूहों द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा इस महामारी से बचाव हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के साथ कदम से कदम मिलाकर स्व सहायता समूहों द्वारा इस महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मास्क तैयार कर न सिर्फ विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं , बल्कि आम नागरिको को भी मात्र 10 रूपयें में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री एसके मुदगल ने बताया कि जिले के तीनों विकासखंड, श्योपुर, कराहल एंव विजयपुर में स्व सहायता समूहों द्वारा मास्क प्रदान करने की व्यवस्था प्रचलित है। आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों की सक्रिय सदस्यों द्वारा इस कठिन घड़ी में न सिर्फ सामाजिक सरोकारों के प्रति अपने दायित्वों का लगन एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। साथ ही समाज के सबसे वंचित एवं पिछड़े सामाजिक वर्ग की इन महिलाओं द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन की रक्षा के लिए चुनौतीपूर्ण सकारात्मक सोच के साथ जो प्रयास किये जा रहे हैं वह अनुकरणीय है।