स्वास्थ्यदतियामध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमण चैन तोड़ने हेतु घर पर रहकर सुरक्षित रहें- डॉ रमेश गुप्ता

दतिया @rubarunews.com>> कोविड संक्रमण की रोकथाम व बचाव के साथ ही कोविड ट्रांसमिशन चैन को तोड़ने के लिए संचालित किल कोरोना अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में डोर टू डोर कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 35 पंचशील नगर में गली नम्बर 1, 2 एवं 3 में घर घर जाकर रहवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए आवश्यकता होने पर गठित दल द्वारा उपलब्ध दवाओं, कोविड किट का वितरण कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।

भ्रमण के दौरान दल सदस्यों ने मास्क उपयोग, बार बार साबुन से हांथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, प्रशासन के निर्देशों का परिपालन करने आदि संदेश समाहित थे। वार्ड में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को घर मे रहने की अपील की ताकि सब संक्रमण मुक्त व सुरक्षित रह सकें।

वार्ड क्र. 35 में गठित दल में डॉ. रमेश गुप्ता शिक्षा विभाग, बीपी पाठक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, केशव वर्मा शिक्षक, ज्योति श्रीवास्तव, पूनम सविता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुमित सोनी मेंटर्स बीएसडब्ल्यू, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, पीएलव्ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया, पीएलव्ही, वोलेंटियर सरदार सिंह गुर्जर व आयुष राय, शुभम बघेल, पीयूष राय वोलेंटियर जन अभियान परिषद सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी सुमित सोनी मेंटर्स बीएसडब्ल्यू ने दी।