आम मुद्देमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना वायरस की जागरूकता हेतु बांटे मास्क,सेनिटाइजर से धुलाये हाथ

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र श्योपुर द्वारा लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में आज शिवपुरी रोड पर स्टाॅल लगाकर लोगों से मास्क लगाने एवं सेनिटाइजर एवं हेंडवाॅश करने की सलाह दी गई। यह जानकारी देते हुए विकासखंड समन्वयक गिर्राज शर्मा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु समझाइश एवं मास्क लगाने तथा सेनिटाइजर एवं हैंडवाॅश करने की सलाह दी जा रही है तथा एक स्थान पर 20 से अधिक लोगों के जमावडे पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसका सभी पालन कर रहे हैं, इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्थान स्थान पर लोगों को सेनिटाइजर से हाथ धुलवाते हुए मास्क का वितरण किया जा रहा है। शिवपुरी रोड पर आज मास्क वितरण एवं सेनिटाइजर से हाथ धुलवाते हुए 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के समर्थन मंे अपील की गई। इस मौके पर विकासखंड समन्वयक गिर्राज शर्मा सहित पवन गुप्ता, बंटी कंसल, अमरदीप गौतम, गोरा भाई, राजेश आर्य, मुकेश गोयल, पवन शर्मा सहित कु. अमरीन, कु.सायरा आदि मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com