कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
दतिया @rubarunews.com रेलवे सुरक्षा बल व ईसीसी सोसायटी डेलीगेट पुनीत कुमार गुप्ता द्वारा मप्र के दतिया रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल स्टाफ़ व समाजसेवी कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में झांसी की डेन्टिस्ट व फिटनेस कोच डाॅ. मधुरिमा नायक व डाॅ. कुशाग्र साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता व समाजसेवी अनूप यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन में लगातार जरूरतमंद आमजनमानस के लिए समर्पित समाजसेवियों को कोरोना योद्वा सम्मान से सम्मनित किया गया। इसी क्रम में रेल सुरक्षा बल दतिया रेलवे स्टेशन स्टाफ के उनि यूके कौशिक, सउनि सुन्दर लाल, प्रधान आरक्षक कृष्णावतार शर्मा, गंभीर सिंह, एमआई खान, आरक्षक उदय नारायण शर्मा, नन्दलाल मीणा, रामहित गुर्जर, रामशरण यादव, अक्षय सिंह भदौरिया, हरिकिशन सिंह, जीआरपी से थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह दांगी, आरक्षक राजकुमार मिश्रा, पीडब्लूआई से जेएस राजपूत, अरविन्द यादव ट्रैकमैन, समाजसेवी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, शैलेन्द्र सविता पीएलव्ही, हेमन्त श्रीवास्तव, अनुराग शर्मा, हेमन्त बुधौलिया, पत्रकार सतीश उदैनिया पत्रिका समाचार, अनिल रजकबुंदेलखंड बुलेटिन आदि को कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डाॅ मधुरिमा नायक व डाॅ कुशाग्र साहू सहित अन्य समाजसेवियों द्वारा कोरोना योद्वा सम्मान का प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण ईसीसी सोसायटी डेलीगेट पुनीत कुमार गुप्ता ने प्रस्तुुत किया साथ ही कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सम्मान समारोह में सफल संचालन रामजीशरण राय ने किया। का स्वागत वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश पाठक, जितेन्द्र सविता, विनय गुप्ता, हेमन्त श्रीवास्तव आदि ने किया।
इसके उपरान्त मप्र के सनकुआ धाम सेवढ़ा में गहोई समाज धर्मशाला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डाॅ मधुरिमा नायक व डाॅ कुशाग्र साहू ने आमजन का दांतो से सम्बन्धित रोगो का परीक्षण कर उनका निदान बताया और निःशुल्क दवाओ का वितरण किया साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के उपाय भी बताये। कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यातिथि के रूप में मौजूद डाॅ मधुरिमा व कुशाग्र साहू को भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया व रेल सुरक्षा बल व ईसीसी सोसायटी डेलीगेट पुनीत कुमार गुप्ता तथा अन्य समाजसेवियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त जानकारी पुनीत कुमार गुप्ता ने दी।