कोरोना ग्राफ में फिर हुई बढ़ोतरी, मिले 1 औऱ पॉजिटिव मरीज
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com-अनलॉक-1 के 19 दिन के बाद भी कोरोना covid19 का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं,
मध्य प्रदेश में अब तक 52 जिले इसकी चपेट में आचुकें है खैर 6 जिलो में शुन्य एक्टिव केसेस जरूर होगये हैं, उसी के साथ आज जिला अस्पताल से मिले 11 सैंपल में फिर मिला 1 औऱ कोरोना पॉजिटिव जो कि श्योपुर निवासी परसो आए पॉजिटिव मरीज के पुत्र बताए जा रहे है ,
अब तक श्योपुर में 63 कोरोना के कुल मरीजी होचुकें है जिनमे से मरीज डिस्चार्ज होकर लौट गए है, ओर 2 म्रत्यु हो चुकी है, DRDE की रिपोर्ट अभी आना बाकी है , इसके साथ ही मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11426 हो गई है। राहत वाली बात यह है कि 8,632 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं, अब एक्टिव केसघटकर सिर्फ 2308 रह गए हैं और भारत मे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,82,281 होगई है, जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या 1,63,874 है।
कोरोना काल से लड़ते हुए देश की रिकवरी दर जरूर बडी है परंतु देशवासियो को अभी भी सावधानी पूर्वक रहने की बेहद जरूरत है ताकी हम कोरोना से पूर्ण रूप से जीत सके । रूबरू न्यूज़ आप सभी से social distancing के साथ रहने की अपील करता है।