क्राइममध्य प्रदेश

कोचिंग पढऩे जा रहे बाइक से दो दोस्तों को डंपर ने कुचला, एक की मौत एक घायल

भिण्ड। मिहोना थाना क्षेत्र के भिण्ड-भांडेर लहार रोड रिपूदमन स्कूल के पास से दो दोस्त बाइक पर सवार होकर कोचिंग पढऩे के लिए जा रहे थे, इसी दौरान काल बनकर एक न्यू चैसिस डंपर के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर रौंद दिया और एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद चालक डंपर लेकर लहार की ओर भागा तो पुलिस ने सूचना देकर तुरंत घेराबंदी कर पकड़ लिया वहीं चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए तुरंत लहार अस्पताल भेजा गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वहीं मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध ममला दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर लगभग 12.30 बजे चंदू दौहरे पुत्र तुलाराम दौहरे उम्र 20 वर्ष निवासी काथा, दोस्त अमित गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी काथा गांव जो एक बाइक पर कोचिंग पढऩे के लिए जा रहे थे, इसी दौरान न्यू चैसिस डंपर के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर दोनों को रौंद दिया, जिसमें मौके पर ही चंदू दौहरे की मौत हो गई वहीं दूसरा अमित गुप्ता घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची घायल को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं चालक को पकडऩे के लिए लहार पुलिस को सूचना देकर पकड़ लिया गया जो लहार थाने में खड़ा किया गया, लेकिन मौका पाकर चालक भाग निकला। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया। फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ट्रक ने पैदल, कार ने बाइक सवार को रौंदा, फूप एवं देहात थाना क्षेत्र में हुई घटनाएं
भिण्ड जिले के फूप ट्रक की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। उधर देहात थाना इलाके में ग्राम पुर के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भूप सिंह पुत्र सुन्दर पाल जाटव उम्र 40 साल निवासी रेंज का पुरा बरही सडक़ किनारे पैदल जा रहा था। जब वह फूप कस्बा स्थित सुरेन्द्र यादव के होटल के सामने पहुंचा तो पीछे से अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से आ रहे अज्ञात ट्रक के चालक ने उसको टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई गई है। मृतक के भाई रामसेवक पुत्र सुन्दरपाल जाटव की फरियाद पर थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसकी पतारसी आरंभ कर दी है। उधर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर
उधर देहात थाना क्षेत्र में रविवार की शाम ग्वालियर रोड पर नरेन्द्र पुत्र रणधीर जाटव उम्र 21 साल निवासी ग्राम महादेव पुरा थाना बरोही अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जब वह ग्राम पुर के पहले बाबूसिंह के कुआं के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित गति से आ रही काले रंग की कार क्रमांक यूके 06 बी 700 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी मोटर साईकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह सडक़ पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डायल 100 के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के चाचा हरज्ञान पुत्र तुलाराम जाटव की रिपोर्ट पर से थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com