मध्य प्रदेश

कृषि उपज मंडी में गेहूं और सरसों को लेकर एसडीएम ने ली समीक्षा बैठक

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत मेहगांव अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल ने कृषि उपज मंडी समितियों की बैठक ली। बैठक में शाशन द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर खरीदी प्रारंभ करने के निर्देश सभी समिति प्रबंधक और सेक्रेटरियों को दिये। गणेश जायसवाल ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित 50 फीट की दूरी पर तुलाई हो इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण रूप से पालन होना चाहिए। एक दिन में निर्धारित 6 किसानों के अनाज की ही तौल होगी। 3 किसानों की दोपहर और 3 किसानों की शाम के समय होगी। तौल करने वाले मजदूरों और किसानों के लिये अलग अलग सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुये उनके रुकने की और पानी आदि की व्यवस्था की जाए। खरीदी के लिये आवश्यक कांटे, मशीन और बारदाना की समुचित व्यवस्था पूर्व में ही करके रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सभी उपार्जन केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर , साबुन आदि की व्यवस्था करके रखनी है। किसानों को फेस मास्क लगाकर अपनी पूर्ण सुरक्षा के साथ आने के निर्देश दिये। इस दौरान सभी समिति के सदस्य और सेक्रेटरी उपस्थित रहे।