ताजातरीनराजस्थान

कुंचियों से कागज़ पर बच्चों ने उकेरी उनकी दुनिया…….

राजसमन्द.KrishnaKantRathore /@www.rubarunनौ चौकी पाल पर बच्चों की दुनिया व उनके रंगों से खिल उठी जिसमें रंग बिरंगे चित्र चहुँओर चमक रहे थे | राजसमन्द झील पर आयोजित कार्यक्रम में राजसमन्द जिलें विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों, द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान, जनजाति छात्रावास, कस्तूरबां गांधी बालिका विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय व अभिभावकों के संग करीब 250 से अधिक बच्चों ने बच्चों की दुनिया कैसी हो पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया |

कार्यक्रम प्रभारी संजय राव ने बताया कि आज बच्चों ने अपनी कल्पना जिनमें उन्हें भय मुक्त माहौल में उनके अधिकार, उन पर हो रही हिंसा के विरुद्ध, प्रकृति, परिवार, शिक्षा, इत्यादि पर चित्र उकेरे | पोस्टर प्रतियोगिता के जज जिला संदर्भ दल के सदस्य विनीता पालीवाल, जे.के. डांगी व जतन जॉइंट डायरेक्टर लक्ष्मी मूर्ति द्वारा बच्चो को दो श्रेणियों में चयनित किया गया | जूनियर वर्ग में प्रथम उत्तम रेगर, द्वितीय भूमिका स्वर्णकार तथा सीनियर वर्ग में प्रथम अलवीरा द्वितीय स्थान डिम्पल सालवी तथा सांत्वना पुरस्कार कृष्णा बोरिवाल, वंशिका कुमावत, शिवानी पालीवाल,दित्या, धर्मेन्द्र, पूनम, सुमन, शुभम खटीक, रेखा भूमिका गुप्ता रहे जिन्हें कार्यक्रम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र कुमार एवं जतन संस्थान के निदेशक कैलाश बृजवासी मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग कृष्ण कान्त सांखला द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं बच्चों की दुनिया विषय पर अपने विचार प्रकट किये |इस दौरान जिला सन्दर्भ दल के वर्धिनी पुरोहित, संजय गौड़ भगवत जी शर्मा व जतन संस्थान से उप निदेशक रणवीर सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक कन्हैया लाल, प्रोग्राम मैनेजर मनीष, राजसमन्द कार्यालय प्रभारी डा. उषा चौधरी एवं राजू पहाड़िया, अनिता वैरागी, रेशमा, गोवर्धन, गेहरी लाल, गंगाराम, प्रतीक शर्मा व मरुधर सिंह सहित सहित समस्त जतन टीम के कार्यकर्ता उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश गायरी ने किया |

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com