क्राइममध्य प्रदेश

किशोरी के आत्महत्या के मामले में पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, बलात्कार के बाद फांसी पर झूली

भिण्ड। दबोह थाना क्षेत्रान्तर्गत ऐसी दो वारदात सामने आई, जहां शर्मिन्दगी के डर से दो किशोरियों ने फांसी पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी तब जाकर सच सामने आया तो सबको परिजनों को हिलाकर रख दिया। पुलिस को जब पीएम रिपोर्ट मिली तो पाया कि दोनों किशोरियों के साथ बलात्कार की वारदात घटित हुई थी और शर्मिंदगी के डर से उन्होंने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली, लेकिन तब तक परिजन यह जान रहे थे कि उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान गवा दी। अधिकांश छेडछाड़ व छीटाकसी जैसे मामले थानों में पहुंचते हैं तो पुलिस इसे हल्के में लेती है और महिला व किशोरियों को इस तरह का कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ता है क्योंकि आरोपियों द्वारा लगातार उन्हें परेशान कर प्रताडि़त किया जाता है जिसके चलते इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाती है।
पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
दबोह क्षेत्र के ग्राम बरथरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने विगत 3 फरवरी 2020 को शाम 5 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद थाने में अपराध पंजीबद्ध कर मर्ग कायम किया गया और पुलिस ने मामले की जांच उपरांत पीएम रिपोर्ट में पाया किशोरी के साथ दो अज्ञात लोगों ने बलात्कार कर वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद उसने बदनामी के डर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है।
ऐसा ही मामला ग्राम रायपुरा से आया था सामने
दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा में 15 वर्षीय किशेारी के साथ उसी गांव निवासी आरोपी राघवेन्द्र पुत्र जुगराज सिंह जाटव उसके साथ बलात्कार कर वारदात को अंजाम दिया, जिसमें बाद उसे डरा धमका दिया तो पीडि़ता नावालिग ने घर में किसी को कुछ नहीं बताया और फांसी पर झूलकर मौत को गले लगा लिया और जांच में पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने ममामले का खुलासा किया और बताया उसके साथ बलात्कार हुआ था और बदनामी के चलते मौत को गले लगा लिया।
महिला के साथ छेड़छाड़
लहार थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.1 निवासी महिला उम्र 30 वर्ष जो गुरुवार दोपहर खेत पर काम करने के लिए गई हुई थी, इसी दौरान उसी गांव निवासी सुनील पुत्र दीने कोरी उसका पीछा करते हुए पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा। घर पहुंचकर महिला ने परिजनों को बताया तो थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com