किताब खरीदने में बिल्कुल कंजूसी न करें – डिप्टी कलेक्टर बृजेन्द्र सिंह यादव
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-नव वर्ष 2021 के पहले दिन प्रतियोगी एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं से चर्चा करते हुए डिप्टी कलेक्टर बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि किताबें खरीदने में बिल्कुल भी कंजूसी न करें। इस दौरान सहायक संचालक अल्पसंख्यक कुमारी निकिता तामरे, नायब तहसीलदार कुमारी रजनी बघेल, एमपीपीएससी एवं यूपीएससी निःशुल्क कोचिंग आदर्श परिवार के डायरेक्टर एवं समन्वयक एवं पैरालीगल वालंटियर और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि संघर्ष ही सफलता दिलाता है।
सहायक संचालक अल्पसंख्यक निकिता तामरे ने कहा कि कांफीडेंस जीवन बहुत मायने रखते हैं क्योंकि छोटी छोटी सफलता आत्मविश्वास पैदा करती है।
नायब तहसीलदार कुमारी रजनी बघेल ने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी रणनीति होती है क्योंकि सबकी परिस्थितियां अलग होती है।