कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं का किया फलाहार का वितरण
भाण्डेर.Surendra Ojha/ @www.rubarunewsworld.com- अनुभाग के ग्राम सैमाहा मंे तिधारा सरकार तट पर कार्तिक स्नान कर रही महिलाओं के बीच पहुंचकर विधायक श्रीमती रक्षा सरौनिया ने कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को फलाहार वितरित किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सरौनिया ने कहा कि कार्तिक महीने मे सूर्योदय से पूर्व स्नान करने का विशेष महत्व रहता है। कार्तिक माह मे स्नान करना माॅ लक्ष्मी की उपासना के लिए सर्वश्रेष्ठ रहता है। कार्तिक स्नान करना यज्ञ करने के समान है। परिवारिक सुख शांति के लिए महिलाओं को कार्तिक स्नान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर हरीओम त्रिपाठी, रामकुमार निरंजन, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती शशि बरेठिया, भारत सिंह यादव, भरत परिहार, जगदीश अमर सिंह एवं बलराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।